केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह अपना फर्ज निभाएं, गहलोत को कोसकर खुद की जिम्मेदारियों से भागना बंद करें। राजस्थान के अंदर सभी सांसद भाजपा के और प्रदेश से 3 मंत्री भी केंद्र में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते है उसमें से जोधपुर से सांसद और कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह का स्थान अहम है। जोधपुर और प्रदेश का प्रतिनिधत्व करने के लिए आपको जनता ने चुना। होना यह चाहिए था की आप कोरोनाकाल में आप और सभी सांसद मिलकर राजस्थान को ऑक्सीजन, दवाइयां और बाकी संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए दम लगाते। पर आप सब लोगों ने बेहतरीन काम कर रही गहलोत सरकार को रोकने के लिए अपना एजेंडा सेट कर लिया। जबकि अशोक गहलोत ने शुरू में कह दिया था कि यह समय राजनीतिक, धर्म, विचारधारा से हटकर मानव सेवा का है और हम सबको साथ लेकर चलना चाहते है । गहलोत सूबे के सीएम है उस नाते केंद्र से ऑक्सीजन और दवाइयों की मांग को लेकर लगातार केंद्र पर दवाब बनाते रहे पर यहां से 25 सांसद गहलोत का साथ देने के बजाए अपने दिल्ली आकाओं के इशारों पर गहलोत को रोकने के लिए सुबह से शाम तक अखबारों में छपने वाली भ्रामक और छोटी छोटी खबरों पर जन...