Posts

Image
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह अपना फर्ज निभाएं, गहलोत को कोसकर खुद की जिम्मेदारियों से भागना बंद करें। राजस्थान के अंदर सभी सांसद भाजपा के और प्रदेश से 3 मंत्री भी केंद्र में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते है उसमें से जोधपुर से सांसद और कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह का स्थान अहम है। जोधपुर और प्रदेश का प्रतिनिधत्व करने के लिए आपको जनता ने चुना। होना यह चाहिए था की आप कोरोनाकाल में आप और सभी सांसद मिलकर राजस्थान को ऑक्सीजन, दवाइयां और बाकी संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए दम लगाते। पर आप सब लोगों ने बेहतरीन काम कर रही गहलोत सरकार को रोकने के लिए अपना एजेंडा सेट कर लिया। जबकि अशोक गहलोत ने शुरू में कह दिया था कि यह समय राजनीतिक, धर्म, विचारधारा से हटकर मानव सेवा का है और हम सबको साथ लेकर चलना चाहते है । गहलोत सूबे के सीएम है उस नाते केंद्र से ऑक्सीजन और दवाइयों की मांग को लेकर लगातार केंद्र पर दवाब बनाते रहे पर यहां से 25 सांसद गहलोत का साथ देने के बजाए अपने दिल्ली आकाओं के इशारों पर गहलोत को रोकने के लिए सुबह से शाम तक अखबारों में छपने वाली भ्रामक और छोटी छोटी खबरों पर जन...
Image
युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति हमारे परिवार, समाज, प्रदेश एवं देश के लिए गम्भीर चिंता का विषय है। युवाओं को नशे की आदतों से दूर रखने एवं आमजन को तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए स्वयं सेवी संगठनों एवं नशामुक्ति से जुड़े संस्थानों के सहयोग से जन आंदोलन के रूप में एक व्यापक अभियान चलाया जाए।  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय वर्चुअल आमुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रतिवर्ष तम्बाकू निषेध दिवस मनाने के साथ-साथ हमें नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए गम्भीरता से जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा। सभी से अपील है कि निरोगी राजस्थान का सपना साकार करने के लिए प्रदेशवासी बीड़ी, सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करें तथा नई पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से बचाएं।  वर्तमान सरकार के एक साल पूरा होने पर हमने दिसम्बर 2019 में प्रदेश में निरोगी राजस्थान अभियान शुरू किया था। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर निरोगी बनने के लिए जागरूक करना था। कोरोना वायरस फेफड़ों पर सर्वाधिक असर कर रहा है। ऐसे लोग जो ...
Image
तम्बाकू सेवन से दूर रहें, स्वस्थ जीवन जीयें।  #विश्व_तम्बाकू_निषेध_दिवस के अवसर पर आज दोपहर 12:30 बजे आयोजित की जा रही वर्चुअल सेन्सीटाइजेशन कार्यशाला में निम्न लिंक के माध्यम से जुड़ें: https://www.facebook.com/AshokGehlot.Rajasthan  https://youtu.be/cukscz_MLk8   #WorldNoTobaccoDay
Image
कृषि क्षेत्र ने कोविड-19 महामारी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को संबल प्रदान किया है। राज्य सरकार भी कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में अधिकाधिक कृषि बिजली कनेक्शन जारी करेगी। इसके लिए विद्युत वितरण निगमों को विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए। वितरण नेटवर्क की मौजूदगी वाले क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन की पेंडिंग लिस्ट के अनुसार कनेक्शन जारी किए जाएं। निवास पर विद्युत वितरण निगमों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि वे जल्द-से-जल्द लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने के प्रयास करें, क्योंकि आगामी दिनों में मानसून के बाद नए फसल सीजन के लिए बिजली की मांग बढ़ने वाली है। विद्युत कंपनियों द्वारा सभी उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित एवं तार्किक समाधान किया जाए।  विद्युत जनित दुर्घटनाओं को रोकने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि बाजारों आदि में झूलते तारों कोे ठीक करने और हाई रिस्क पॉइन्ट्स पर विद्युत सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। बारिश के मौसम में बिजली कंपनियों के कार्मिकों और आम लोगों को विद्युत दुर्घटन...
Image
कोविड महामारी में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाकर आमजन को मुश्किल में डाल रही है मोदी सरकार। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से अधिक हो गए हैं। एक तरफ आम आदमी कोविड और आमदनी कम होने से परेशान है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार महंगाई से उसके लिए मुश्किल कर रही है। केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को लगातार कम कर रही है जिसमें राज्यों को हिस्सा मिलता था लेकिन स्पेशल एक्साइज ड्यूटी एवं एडिशनल एक्साइज ड्यूटी लगाकर अपनी जेब भर रही है। केन्द्र सरकार की एक तिहाई कमाई पेट्रोल-डीजल के टैक्स से ही हो रही है।  जब केन्द्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर आम आदमी को राहत देनी चाहिए थी तब इस साल के बजट में इन पर एक नया टैक्स लगा दिया। इससे ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ गए हैं जिससे सभी चीजों पर महंगाई बढ़ रही है। आम आदमी मोदी सरकार द्वारा बुने गए इस महंगाई के जाल से बुरी तरह तंग आ चुका है।
Image
प्रदेश में कोविड वैक्सीन की 11.5 लाख डोज़ बर्बाद होने की खबर झूठी है। BJP ऐसे झूठे आरोप लगाकर 14 महीने से मेहनत कर रहे हमारे कोरोना वॉरियर्स का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है जो निंदनीय है। मैं विपक्ष के नेताओं से अपील करूंगा कि महामारी के समय ऐसी नकारात्मक राजनीति ना करें।

Master Planning

Image
राज्य सरकार ने पहली लहर की तरह ही दूसरी लहर में भी कोविड का बेहतरीन प्रबंधन करते हुए देशभर में उदाहरण पेश किया है। तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में ऑक्सीजन उत्पादन, वैक्सीनेशन और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की मास्टर प्लानिंग जल्द से जल्द की जाए। किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहे। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार समुचित वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराएगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। निर्देश दिए कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी संभावित लहर का सामना करने की प्रभावी रणनीति तैयार की जाए। देश में कोरोना के विभिन्न वैरिएंट्स होने तथा तीसरी लहर और अधिक घातक होने की बातें सामने आ रही हैं। इसे लेकर देश-दुनिया में हो रहे शोध और अध्ययन को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार की जाए। चिकित्सा विशेषज्ञों का एक रिसर्च ग्रुप बनाकर निरंतर ऐसे शोध और अनुसंधानों का अध्ययन किया जाए। स्थानीय स्तर पर भी कोरोना वैरिएंट्स को लेकर शोध किया जाए। इस कार्य में देश-दुनिया में सेवाएं दे रहे हमारे प्रवासी चिकित्सकों का भी सहयोग लिया जा सकता है। कोरोना संक्रमण की...
Image
चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन #CHOUDHARYCHARANSINGHJI
Image
बद-क़िस्मती को ये भी गवारा न हो सकाहम जिस पे मर मिटे वो हमारा न हो सका   प्रवीण सोलंकी विधानसभा नागौर

Image
J.L.N हॉस्पिटल में   मेरे पिताजी द्वारा जो आगे का पार्क ले रखा था उसकी PMO से बात करके उनके नाम से  ओर मेरे भाई स्व भाई राजेश की स्मृति में J.L.N. हॉस्पिटल में गार्डन का काम शुरू करवा दिया गया ।  
Image
मिल सके आसानी से…उसकी ख्वाहिश किसे है? जिद्द तो उसकी है…जो मुकद्दर में लिखा ही नही है…!!!  
Image
  मेरे इंस्टाग्राम के ऑफिसियल पेज से जुड़ने के लिए आज ही फॉलो करे  https://www.instagram.com/praveensolanki.inc/ Follow us On Instagram